देहरादून। प्रदेश में अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़कर 15000 से 25000 हो गया है। बृहस्पतिवार को शासन ने इसका शासनादेश भी जारी कर दिया है। प्रदेश के विभिन्न सुगम और दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में सेवारत हजारों अतिथि शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा। आज ही विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आशा कार्यकत्रियों के साथ ही पर्यावरण मित्रों को भी राहत देने की घोषणा की। साथ ही बिजली के बिलों में भी छूट देने की घोषणा की। दोपहर बाद शासन ने प्रदेश में अतिथि शिक्षकों का मानदेय भी बढ़ा देने का शासनादेश जारी कर दिया। इसके तहत अब अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह मानदेय 25000 रूपये मिलेगा।