ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर तपोवन से मलेथा तक वाहनों की आवाजाही रोकी —

by | Aug 27, 2021 | नई टिहरी, सड़क | 0 comments


नई टिहरी। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तपोवन से मलेथा के बीच कई जगहों पर बारिश के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसे देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन ने राजमार्ग पर खतरे को देखते हुए तपोवन से मलेथा के बीच हाईवे को आवागमन के लिए पूरी तरह इसे प्रतिबंधित कर दिया है। टिहरी के जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर तत्काल तपोवन से मलेथा तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे भी नरेंद्र नगर से लेकर चंबा के बीच कई स्थानों पर बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई है। हाईवे पर खतरे को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन ने नरेंद्र नगर और चंबा के बीच ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर भी यातायात बंद कर दिया है। नरेंद्रनगर क्षेत्र में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश कहर बरपा रही है। शुक्रवार तड़के फकोट के समीप ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का एक पूरा हिस्सा भारी बारिश से पूरी तरह टूट गया है। जिससे राजमार्ग के दोनों ओर कई वाहन फंस गए हैं। बारिश इतनी तेज है कि वंहा मशीन भेजना भी चुनौती बना हुआ है। 

error: Content is protected !!