सरकार कब तक चलेगा यह सिलसिला, बुजुर्गों को कंधे पर कुर्सी और डंडों के सहारे सड़क तक पहुंचाते हैं गांव के युवक–
गोपेश्वर:कर्णप्रयाग विकास खंड के बांतोली गांव के चटंग्याला गांव में करीब 30 परिवार निवास करते हैं। एक दशक पहले प्रदेश सरकार ने स्वर्गीय अनसूया प्रसाद मैखुरी के प्रस्ताव पर चटंग्याला गांव तक सड़क निर्माण की मंजूरी दी थी, लेकिन आज तक यह सड़क गांव तक नहीं पहुंची है। ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन किए, संघर्ष किया, लेकिन आज तक गांव सड़क से नहीं जुड़ पाया है। अब स्थिति यह है कि गांव से जो भी बुजुर्ग बाजार जाना चाहते हैं, उन्हें गांव के युवक कंधे पर डंडों पर कुर्सी को बांधकर सड़क तक लाते हैं। गर्भवती महिलाओं को भी अस्पताल पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं।
मंगरोली गांव के पूर्व ग्राम प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता तेजवीर कंडेरी, सुधीर रावत, जयवीर, कमल सिंह, पूर्व प्रधान दिनेश रावत आदि का कहना है कि ग्राम पंचायत बांतोली के चटंग्याला गांव में मौजूदा समय में 30 परिवार निवास करते हैं। ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। रसोई गैस सिलिंडर के साथ ही अन्य जरुरी सामग्री को भी ग्रामीण अपनी पीठ में लादकर गांव में पहुंचाते हैं। पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता नवीन लाल वर्मा ने बताया कि सड़क की डीपीआर बनाई जा रही है। चालू माह के अंत तक सड़क की डिजाइनिंग का काम पूरा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि यदि सड़क का निर्माण नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगा।