ढोल वादकों और सांस्कृतिक दलों को मिलेंगे प्रतिमाह दो-दो हजार रूपये–

by | Aug 27, 2021 | चमोली, संस्कृति | 0 comments


कोरोना संक्रमण के कारण घोषित कोविड कर्फ्यू से सांस्कृतिक दलों के कलाकारों और ढोल वादकों द्वारा सार्वजनिक एवं राजकीय मेले एवं निजी क्षेत्र में कार्यक्रम न होने के कारण आर्थिक रूप से प्रतिकूल प्रभाव पडा है। उत्तराखंड सरकार ने सांस्कृतिक दलों के कलाकारों और ढोल वादकों को आर्थिक रूप से उबारने हेतु पांच माह तक प्रतिमाह दो-दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता की जाएगी। आर्थिक सहायता की पहली किस्त अगस्त माह में डीबीटी के माध्यम सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जारी की गई है। राज्य में 6500 सांस्कृतिक दल व ढोल वादकों को इसका लाभ दिया जाएगा। राज्य सरकार अभी तक आशा कार्यकत्रियों, पर्यावरण मित्रों, वाहन चालकों को आर्थिक सहायता दे रही है। कोविड कर्फ्यू के दौरान सांस्कृतिक, विवाह व कोई अन्य शुभ समारोह आयोजित नहीं हो पाए, जिससे ढोल वादकों को भारी आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने उन्हें पांच माह तक दो हजार रूपये देने का एलान किया है। ढोल वादकों को इसी अगस्त माह से दो हजार रूपये दिए जाने लगे हैं। 

error: Content is protected !!