चमोली। बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा को शुरू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में हकहकूकधारियों, पंड़ा पुरोहितों ने जन आक्रोश रैली आयोजित की। भारी संख्या में बदरीनाथ धाम परिसर कूच करने जा रहे महिला-पुरुषों को पुलिस ने बैरिकेटिंग पर रोक दिया, जिसके बाद यहां पुलिस के साथ लोगों की धक्का-मुक्की हुई। माणा गांव के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा ने बताया कि अब लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है। लोग यात्रा शुरू करने की मांग पर अड़े हुए हैं। दो सालों से यात्रा का संचालन न होने से स्थानीय युवा बेरोजगार हो गए हैं। होटल, ढाबा व्यवसायियों का कारोबार ठप पड़ गया है। कई बार कहने पर भी सरकार इस ओर काई ध्यान नहीं दे रही है। हकहकूकधारियों के सम्मुख भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। आक्रोशित लोगों ने बदरीनाथ में बैठक का आयोजन भी किया और जुलूस प्रदर्शन भी किया। कहा गया कि चारधाम यात्रा पर न्यायालय के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। यदि शीघ्र यात्रा का संचालन शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन तेज कर लिया जाएगा। जन आक्रोश रैली में बामणी, माणा, पांडुकेश्वर और जोशीमठ क्षेत्र के साथ ही हकहकूकधारी, तीर्थ पुरोहित, पुजारी, व्यापारी, होटल व्यवसायी शामिल हुए। ज कर लिया जाएगा।