चतुर्थ केदार रूद्रनाथ के पैदल ट्रैक पर टूटा प्रकृति का कहर, 17 पर्यटक लौटे–

by | Aug 27, 2021 | आपदा, चमोली | 0 comments

 चमोली। चतुर्थ केदार रूद्रनाथ के पैदल मार्ग पर पुलना में गदेरे पर निर्मित पुलिया बह गई है, जिससे रूद्रनाथ जा रहे श्रद्घालुओं और पर्यटकों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। पुलिया बहने से घोड़े-खच्चर रूद्रनाथ नहीं जा पा रहे हैं, जिससे 17 पर्यटक पुलना से वापस लौट आए हैं। जनप्रतिनिधियों और हकहकूकधारियों ने जिला प्रशासन से शीघ्र पैदल मार्ग पर पुलिया निर्माण की मांग की है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह ने बताया कि भारी बारिश से रूद्रनाथ पैदल मार्ग बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। पुलना में गदेरे के उफान पर आने से पुलिया बह गई है। मई माह में भी मार्ग पर पुलिया बह गई थी। कई स्थानीय युवक रूद्रनाथ जा रहे थे, लेकिन वे गदेरा पार नहीं कर पाए और वापस लौट आए हैं। उन्होंने वन विभाग और जिला प्रशासन से शीघ्र मार्ग पर पुलिया निर्माण की मांग की है।  

error: Content is protected !!