क्षुब्ध हुई महिला ब्लॉक प्रमुख, बीडीओ पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप, डीएम से की शिकायत–

by | Jul 13, 2021 | उत्पीड़न, चमोली | 0 comments

गोपेश्वर। कर्णप्रयाग ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख चंद्रेश्वरी देवी ने खंड विकास अधिकारी पर कर्मचारियों के मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कहा कि जब खंड विकास अधिकारी विजिट पर होते हैं, तो अक्सर शराब पीए में रहते हैं। जिससे ब्लॉक का नाम भी बदनाम हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से खंड विकास अधिकारी के ट्रांसफर की मांग उठाई है। कहा कि यदि मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे क्षुब्ध होकर अपने पद से इस्तीफा दे देंगी।डीएम को सौंपे ज्ञापन में ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि खंड विकास अधिकारी का विकास कार्यों के प्रति उदासीन रवैया है। कर्णप्रयाग चमोली जिले का केंद्र बिंदु है। लेकिन यहां ब्लॉक में तैनात खंड विकास अधिकारी के गैर जिम्मेदार और अविवेकपूर्ण रैवेय के कारण विकास खंड में विकास कार्यों पर विराम लग गया है। उनके द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लिए बिना ही अपने स्तर से मनमाने ढंग से टेंडर निकाल रहे हैं। कोई भी कार्य करने से पहले जनप्रतिनिधियों को पूछा तक नहीं जा रहा है। उनके द्वारा कर्मचारियों का भी मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। स्थानीय जनता के माध्यम से कई बार यह शिकायत मिली है कि जब खंड विकास अधिकारी विजिट पर रहते हैं तो वे अक्सर शराब पीए में रहते हैं। कहा कि एक महिला जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझे भी मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। ऐसे अधिकारी के साथ विकास कार्यों को गति प्रदान करना नितांत असंभव है। मांग उठाई कि या तो खंड विकास अधिकारी का कहीं अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए, या मुझे मजबूरन अपने पद से इस्तीफा देने हेतु मजबूर होना पड़ेगा। 

error: Content is protected !!