गोपेश्वर। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जिला सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्घ और गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों के संचालन के निर्देश दिए। सांसद ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि जब मेरा उत्तराखंड मुख्यमंत्री का कालखंड रहा तो, उस दौरान भी मैं चारधाम यात्रा शुरू करने के पक्ष में था। छह जुलाई से संबंधित जनपदों के लोगों को यात्रा की अनुमति भी दे दी गई थी, और आज भी मैं यात्रा संचालन के पक्ष में हूं। लेकिन न्यायालय का निर्णय सर्वोपरि है। जो भी निर्णय न्यायालय का आएगा, उसका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने फिर दोहराया कि देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार करने की जरुरत है। हकहकूकधारियों के हितों से कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए।