शिक्षक संगठनों ने एकजुट होकर दिखाई प्रशासन को अपनी ताकत–

by | Aug 28, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

पोखरी। विनायक धार में  संकुल संसाधन केंद्र के भवन को न्यायालय की इकाई संचालन के लिए हस्तांतरित किए जाने के विरोध में शिक्षक संगठनों ने बाजार मे रैली निकाली। उनका कहना है कि यहां कई अनुपयुक्त भवन हैं जो न्यायालय की इकाई संचालन के लिए दिए जा सकते हैं। जबकि बीआरसी में तमाम शैक्षिक गतिविधियां संचालित होती हैं। भवन हस्तांतरित होने से शैक्षिक कार्यक्रम प्रभावित हो जाएंगे।

प्राथमिक, जूनियर और राजकीय शिक्षक संघ की ओर से मिनी स्टेडियम विनायक धार से बस स्टैंड तक रैली निकाली गई। यहां आयोजित सभा में संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि बीआरसी भवन शिक्षकों के लिए बहुत जरूरी है। समय समय पर यहां शैक्षिक गतिविधियां होती हैं, पास में मिनी स्टेडियम होने से खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां भी होती हैं। वह इस संबंध में कई बार प्रशासन से बात कर चुके हैं, लेकिन उनकी बात को अनसुना किया जा रहा है। 

इस दौरान जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कल्याण सिंह, प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला कोषाध्यक्ष महिपाल चौहान, प्रा शिक्षक संगठन के जिला उपाध्यक्ष डा. बृजेश कठैत, उपेंद्र सती, प्रकाश कंडारी, मनवर रावत, राकेश भट्ट, सुमन नेगी, उर्मिला रावत, देवेश्वरी गौड़, सरला किमोठी, शांति प्रसाद थपलियाल आदि उपस्थित रहे। शिक्षक संगठनों ने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो वह आंदोलन तेज कर देंगे। 

error: Content is protected !!