गोपेश्वर। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जिला सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों से खचाखच भरे सभागार में सांसद ने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि सड़क निर्माण में थोड़ी भी देरी हुई तो ठेकेदार को काली सूची में डालकर दूसरे ठेकेदार की व्यवस्था की जाएगी। उस कार्य को देख रहे अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। सांसद ने विकास कार्यों को समयबद्घ और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जल जीवन मिशन का कार्य दो माह तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। जिन गांवों में पेयजल स्रोत हैं वहां पेयजल लाइनों का आवंटन कर लोगों को पेयजल सुविधा देने के निर्देश दिए गए। कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद ने दिव्यांग, बुजुर्ग व विधवा पेंशन के बारे में भी जानकारी हासिल की। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर सांसद ने पीएमजीएसवाई की कई सड़कों के जांच के आदेश भी दिए। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जिले में केंद्र पोषित योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। सांसद ने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना है। दिव्यांग, विधवा, बुजुर्ग पेंशन में कहीं दिक्कत है तो उसे बताएं, किसी भी लाभार्थी को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, सीडीओ वरूण चौधरी, सीएमओ डा. केके अग्रवाल, बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ आशुतोष सिंह, डीएफओ अमित कंवर, भजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट के अलावा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।