देहरादून। विद्यालयी पाठयक्रम में योग को अनिवार्य विषय घोषित कर योग शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग पर शनिवार को प्रदेशभर के योग प्रशिक्षितों ने विधानसभा कूच किया। लेकिन आधे रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। योग प्रशिक्षितों ने मांग पूरी होने तक संघर्ष का एलान किया है। वहीं, गिरफ्तारी के बाद एकत्रित हुए प्रशिक्षितों ने एक राय से राज्य के समस्त जिलों में योग समितियों का गठन किया। जिसमें चमोली जनपद के जिलाध्यक्ष संदीप शाह को सर्व सम्मति से योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। पूरे प्रदेश में संदीप शाह को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रशिक्षित बेरोजगारों में खुशी की लहर है। प्रदेश अध्यक्ष संदीप शाह ने कहा कि वे पिछले 17 सालों से नियुक्ति की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब संघर्ष और भी तेज किया जाएगा। कहा गया कि यदि शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो प्रदेशभर में योग प्रशिक्षित सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन व जिला मुख्यालयों पर अनशन तक के लिए पीछे नहीं हटेंगे। सर्व सम्मति से प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश मेहरा, प्रदेश महासचिव नितिश भारद्वाज और संगठन मंत्री वंदना बिष्ट को बनाया गया। इस मौके पर कुशलानंद गैरोला, शंकर अधिकारी, संजय बोरा, पूजा बोरा, रमेश शर्मा, धर्मवीर भाटिया, अजय सिंह, मोनिका चंद, संजय नेगी, रंजन सिंह आदि मौजूद थे।