चारधाम यात्रा शुरु करने के लिए बदरीनाथ में आमरण अनशन करेंगे मोनी बाबा–

by | Aug 29, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

बदरीनाथ। स्थानीय लोगों को बदरीनाथ धाम के दर्शन करने की अनुमति दिए जाने की मांग पर मौनी बाबा ने फिर से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। वे एक सितंबर से अपना अनशन शुरू करेंगे। इधर, यात्रा शुरु करने की मांग पर धाम में स्थानीय लोगों का क्रमिक अनशन रविवार को दसवें दिन भी जारी रहा। दसवें दिन बामणी गांव की महिलाएं अनशन पर बैठीं। बामणी गांव की सरिता रावत, संगीता मेहता, सरिता मेहता, जयवंती मेहता, सविता मेहता, बनिता मेहता सहित 6 महिलाएं अनशन पर बैठी हैं। अनशन पर बैठे महिलाओ ने  सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश  जताया। संगीता मेहता, सरिता रावत व अन्य अनशनकारी महिलाओं का कहना है कि हम बद्री पूरी वासियों के इतने बुरे दिन आ गए हैं कि मातृ शक्ति को अपने आराध्य बद्री विशाल जी के दर्शन के लिए अनशन पर बैठना पड़ रहा है। जिसके जिम्मेदार वर्तमान सरकार है। लेकिन हम तब तक अनशन जारी रखेंगे जब तक चार धाम यात्रा शुरू नहीं हो जाती। इस मौके पर बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता , सचिव अंशुमान भंडारी, भूपेंद्र शर्मा, काशी पालीवाल, बलदेव मेहता, विनीत पंवार, मनदीप भंडारी, विक्रम कोठारी व अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं, मोनी बाबा ने फिर से आमरण अनशन शुरू करने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री के शीघ्र यात्रा शुरु करने के आश्वासन पर उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था, लेकिन अभी तक भी यात्रा पर कोई निर्णय न होने पर फिर से अनशन शुरू किया जाएगा। 

error: Content is protected !!