यात्रा तैयारी: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यात्रा के लिए ऑन लाइन पूजा बुकिंग की शुरू–

by | Apr 15, 2024 | आस्था, चमोली, चारधाम | 0 comments

ऑन लाइन पंजीकरण के पहले दिन ही दो लाख लोगों ने किया यात्रा के लिए पंजीकरण, श्रद्धालुओं में पंजीकरण के लिए बना उत्साह–

देहरादून: 15 अप्रैल। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट https://badrinath -kedarath.gov.in में आज सोमवार से इस यात्रावर्ष 2024 हेतु आनलाईनपूजाओं की बुकिंग शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है पर्यटन विभाग द्वारा आज से चारधाम हेतु तीर्थयात्रियों का पंजीकरण भी शुरू हो गया है।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि श्रद्धालुजनों की सुविधा के लिए आन लाईनपूजाओं की बुकिंग आज दिनांक 15 अप्रैल से 30 जून तक के लिए शुरू की गयी है।

बदरीनाथ धाम-

श्री बदरीनाथ धाम की पूजाओं में मुख्य रूप से भगवान बदरीविशाल की ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली महाभिषेक एवं अभिषेक पूजा के अलावा वेद पाठ, गीता पाठ, विष्णु सहस्रनामावली, तथा शायंकालीन स्वर्ण आरती, चांदी आरती तथा शायंकालीन गीत गोविंद पाठ एवं भगवान बदरीविशाल की शयन आरती एवं दीर्घकालिक अवधि की पूजायें शामिल है।

इसी तरह श्री केदारनाथ मंदिर में षोडशोपचार पूजा-अर्चना, रूद्राभिषेक तथा शायंकालीन आरती सहित दीर्घकालिक पूजायें शामिल है।

इसके अलावा श्रद्धालुजन स्वेच्छा से आन लाइन डोनेशन भी कर सकते है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीशगौड़ ने जानकारी दी कि पिछले यात्रा वर्ष 2023 में श्री बदरीनाथ धाम में 19700 लोगों ने पूजाओं की बुकिंग करायी तथा श्री केदारनाथ हेतु 20000 से अधिक श्रद्धालुओं ने आन लाईनपूजाओं की बुकिंग की एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आन लाईन डोनेशन भी किया।

error: Content is protected !!