शाबास बेटा: चमोली के इस होनहार ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 959 रैंक की प्राप्त–

by | Apr 16, 2024 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

छोटी उम्र से ही पढ़ाई में होनहार था धीरज, माता है गृहणी और पिता हैं ​शिक्षक–

गोपेश्वर (चमोली): सीमांत विकास खंड जोशीमठ जनपद चमोली के नीती घाटी के सबसे दूरस्थ गांव द्रोणागिरी के डॉक्टर धीरज सिंह कुंवर ने देश के सर्वोच्च परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग में 959 रैक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की।

कागा गरपक के ग्राम प्रधान पुष्कर सिंंह राणा और द्रोणागिरी गांव के उदय सिंह रावत ने बताया कि डॉक्टर धीरज सिंह कुंवर का जन्म 24 अक्तूबर 1997 को जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में हुआ बचपन से ही डॉक्टर धीरज सिंह कुंवर पढ़ने लिखने में अब्बल थे। पिता प्रोo धन सिंह कुंवर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर कार्यरत है और माता श्रीमती सावित्री देवी कुंवर गृहणी है परिवार में तीन भाई बहिनों में आप सबसे छोटे है।आपकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में हुआ तत्पश्चात हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा आपने

St.TheresaSchool हल्द्वानी से पास किया उसके बाद आपने एमबीबीएस की डिग्री मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली से लिया और आज देश के सर्वोच्च परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग में आपका चयन हुआ है। समस्त नीती माणा घाटी व जनपद चमोली को आप पर गर्व है।

error: Content is protected !!