पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा चमोली। अपर चमोली में एक व्यक्ति पांव फिसलने के कारण 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार भदूड़ा गांव निवासी नारायण सिंह रावत रास्ते से जा रहा था, अचानक पांव फिसलने से वह खाई में जा गिरा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति नशे की हालत में था।