चमोली–बर्फानी इलेवन ने जीती मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता–

by | Aug 29, 2021 | खेल, चमोली | 0 comments

गोपेश्वर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर रविवार को मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच बर्फानी इलेवन ने जीत लिया। खेल विभाग चमोली ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रतियोगिता में सात टीमों ने प्रतिभाग किया। रविवार को हुए फाइनल में बर्फानी इलेवन ने ६-५ से गोपीनाथ क्लब को पराजित किया। बर्फानी की ओर से अमन कंडारी 7वें, 22वें व 25वें मिनट में तीन गोल, अमन गड़िया ने 28वें व 30वें मिनट में दो गोल और आदित्य नेगी ने 35वें मिनट में एक गोल किया। गोपीनाथ इलेवन से अभिषेक रावत ने 32वें, 37 वें, 39वें व 40वें मिनट में चार और सोहन रावत ने 4वें मिनट एक गोल किया। इससे पहले सेमीफाइनल में बर्फानी इलेवन ने हिमालयन ब्वॉइज को 3-1 से और गोपीनाथ क्लब ने पीपी ब्वॉइज को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। मैचों के निर्णायक की भूमिका में अजीत रावत, अभिषेक, अनूप, विष्णु एवं प्रियाशुं रहे। भाजपा युवा मोर्चा के चमोली-रुद्रप्रयाग विभाग संयोजक मनोज भंडारी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार, खेल विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वीएस चौधरी, सहायक प्रशिक्षक रश्मि बिष्ट, रमेश पंखोली, जगदीश रावत, तनवीर अहमद, विकेंद्र चौहान, दिव्या सती कैलखुरा, एनएस नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह और जयवीर सिंह रावत प्रतियोगिता के समापन के मौके पर मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!