गोपेश्वर। अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) की ओर से श्रीकृष्ण अवतार के 5250 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रीय स्तर पर कृष्ण क्वीज-2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 18 आयु वर्ग की इस ऑन लाइन प्रतियोगिता में देशभर के 177 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें चमोली जनपद के नंदप्रयाग निवासी आभास मालगुड़ी प्रथम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में श्रीमद भागवत गीता, श्रीमद भागवत महापुराण से श्रीकृष्ण जीवन लीला से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। इसी प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में आभास की छोटी बहन अभिप्शा मलगुड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। नगर पंचायत नंदप्रयाग की अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने दोनों भाई-बहन की सफलता पर खुशी जताई है। आभास के पिता लक्ष्मी प्रसाद मलगुड़ी एक प्रतिष्ठित शिक्षक हैं।