चमोली: ईराणी गांव में रामलीला का राजतिलक के साथ हुआ समापन, झूमे दर्शक–

by | Apr 29, 2024 | चमोली, संस्कृति | 0 comments

गांव में राम परिवार ने किया भ्रमण, अपने भक्तों को दिया आशीर्वाद, यादगार रही इस बार की रामलीला–

गोपेश्वर:निजमुला घाटी के ईराणी गांव में इस वर्ष की रामलीला लोगों के लिए यादगार रह गई। युवा कलाकारों के मनमोहक अ​भिनय से ग्रामीण अ​भिभूत हो उठे। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। सोमवार को राजतिलक के साथ रामलीला का समापन हो गया है। इसके बाद गांव में मिष्ठान वितरण किया गया। राम भक्त हनुमान के साथ ही राम परिवार ने दर्शकों को आशीर्वाद दिया। गांव में राम परिवार की भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई।


रामलीला मंचन के दौरान पात्रों के साथ मौजूद रामभक्त-

रामलीला मंचन के अंतिम दिन रावण वध के बाद जब राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान अयोध्या लौटते हैं तो अयोध्यावासी उनका फूल मालाओं से स्वागत करते हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय सिंह नेगी, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी, सचिव पुष्कर सिंह, देवेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह, चंदू नेगी, युमंदल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, ममंदल अध्यक्ष अनीता देवी के साथ ही कई रामभक्तों ने कार्यक्रम में अपना अमूल्य सहयोग दिया। ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी ने कहा कि रामलीला मंचन को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों में उत्साह रहा। अगले वर्ष रामलीला का आयोजन और भी भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा।


रामलीला मंचन के दौरान पात्रों के साथ मौजूद रामभक्त-
error: Content is protected !!