चमोली में तीर्थाटन के साथ बढ़ने लगा रिवर राफ्टिंग का रोमांच–

by | May 4, 2024 | चमोली, पर्यटन | 0 comments

चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्री भी ले सकेंगे रिवर राफ्टिंग का मजा, पर्यटन विभाग देगा पूरी सुविधा–

गोपेश्वर: चमोली जनपद में कलकल बहती नदियों पर रिवररा​फ्टिंग का मजा ही कुछ और है। जिला पर्यटन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानियों को साहसिक खेलों के लिए प्रोत्साहित करती है। इस वर्ष भी अलकनंदा नदी की लहरों पर साहसिक खेलों के शौकीन पर्यटक रिवर राफ्टिंग का आनंद उठा रहे हैं। तीर्थाटन के साथ साहसिक पर्यटन के लिए जिला प्रशासन द्वारा देवलीबगड़ से कालदूबगड तक अलकनंदा नदी में करीब 05 किलोमीटर दायरे में राफ्टिंग कराई जा रहा है। गर्मी बढते ही राफ्टिंग के रोमांच के लिए शैलानी यहां पहुंचने लगे है और अलकनंदा की लहरों पर राफ्टिंग का आनंद ले रहे है।

जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय ने बताया कि अलकनंदा नदी पर देवलीबगड़ से कालदूबगड़ तक पांच किलोमीटर के पैच में राफ्ट व्यवसायियों के माध्यम से राफ्टिंग संचालित की जा रही है। पर्यटन विभाग की ओर से पूर्व में रिवर राफ्टिंग के लिए प्रशिक्षण के साथ फर्मो को लाइसेंस दिया गया है। राफ्टिंग के दोनों प्वाइंट पर राफ्टिंग डेक का निर्माण के साथ राफ्ट व्यवसायियों को हर संभव सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। जनपद में देवलीबगड़, कालदूबगड़ आदि क्षेत्रों में रिवर राफ्टिंग की बेहतर जगह है।

error: Content is protected !!