16वें दिन खुला मलारी हाईवे, पर चट्टान पर अटके बोल्डर बढ़ा रहे चिंता–

by | Aug 29, 2021 | चमोली, सड़क | 0 comments

 

जोशीमठ। चीन सीमा को जोड़ने वाला मलारी हाईवे रविवार को देर शाम को खुल तो गया है, लेकिन चट्टान पर अभी भी बड़े-बड़े बोल्डर अटके हुए हैं, जो नीती घाटी के ग्रामीणों के साथ ही सेना की चिंताएं बढ़ा रहे हैं। हाईवे के सुचारु होने से हाईवे पर जगह-जगह फंसे वाहनों की फिलहाल निकासी कर ली गई है। यदि सोमवार को भी हाईवे खुला रहता है तो सीमा सड़क संगठन की ओर से हाईवे के हिल साइड के मलबे का निस्तारण किया  जाएगा। 14 अगस्त को हाईवे बंद हो गया था। तब से नीती घाटी के ग्रामीण अपने घरों और गांवों में ही कैद होकर रह गए थे। अब हाईवे के खुलने से ग्रामीणों को राहत मिली है। अब ग्रामीण आसानी से आवाजाही कर सकते हैं। सूकी भलगांव के ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने हाईवे के सुचारु होने की सूचना दी है।  

error: Content is protected !!