रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में रविवार को कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट का एक मरीज मिला है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम आइसोलेशन में रख दिया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह संक्रमित यह व्यक्ति तीन दिन पूर्व मैदानी क्षेत्र से जनपद में पहुंचा था। हालांकि मरीज में डेल्टा प्लस वेरियंट के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। रूद्रप्रयाग के सीएमओ डा. बीके शुक्ला ने बताया कि मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उसके परिवार और अन्य लोगों के सेंपल भी लिए जा रहे हैं। रूद्रप्रयाग जिले में मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के 15 मामले सक्रिय हैं। वहीं, कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। घर से बाहर निकलने पर जरुरी रूप से मास्क का उपयोग करने और हाथों को सैनिआइजर करने की अपील की गई है।
रूद्रप्रयाग में मिला कोरोना का डेल्टा प्लस वेरियंट का मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट–
