हादसा: यात्रियों से भरा ट्रैवलर पहाड़ी से टकराया, तीन यात्री हुए घायल–

by | May 19, 2024 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

यहां ऊपर से चट्टान तो नीचे बह रही अलकनंदा, नीचे की तरफ गिरता वाहन तो हो सकता था बड़ाहादसा–

गोपेश्वर (चमोली): बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात को करीब साढ़े नौ बजे चमोली बाजार से करीब 200 मीटर की दूरी पर तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम जा रहा टेंपो ट्रेवलर पहाड़ी से टकरा गया। इसमें अहमदाबाद के 18 श्रद्धालु सवार थे, जिसमें से तीन श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया है। सूचना पर चमोली कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि वाहन में 18 यात्री सवार थे जिसमें पिनाक (44) पुत्र रोहित, अमरीशबिशा पुत्र ठाकुर लाल, पुष्पा पत्नी केशव लाल, निवासी अहमदाबाद को चोटें आई हैं, जबकि अन्य सभी सुरक्षित हैं। घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया। यात्री पीपलकोटी जा रहे थे जहां पहले से उनके होटल बुक थे। सुरक्षित यात्रियों को अन्य वाहनों की मदद से पीलपकोटी भेज दिया गया। वाहन चालक संजू निवासी मंडी हिमाचल ने बताया कि ब्रेक फेल होने पर उसने वाहन को पहाड़ी से कटरा दिया जिससे वह हाईवे पर पलट गया।

श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर बदरीनाथ धाम जा रहे थे। जिस स्थान पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां ऊपर से चट्टान और नीचे से अलकनंदा बह रही है, यदि वाहन नीचे की तरफ गिरता तो बढ़ा हादसा हो सकता था।

error: Content is protected !!