अधिशासीअभियंता को लंबित मामलों की नहीं थी पूरी जानकारी, वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश–
गोपेश्वर: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वन भूमि हस्तांतरण मामलों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जल निगम गोपेश्वर व कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता के अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। वहीं लंबित मामलों की पूरी जानकारी न होने पर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएम ने कहा कि वन भूमि हस्तांतरण के जो प्रस्ताव शासन, नोडल या केंद्र सरकार के स्तर पर लंबित हैं उनका नियमित फॉलोअप करें। जिनपर आपत्ति दर्ज की गई है उसका त्वरित समाधान करें। बैठक में बताया गया कि लोनिवि, शिक्षा, पेयजल निग, जल संस्थान और पीएमजीएसवाई के भूमि हस्तांतरण संबंधी 76 प्रस्ताव प्रक्रिया में हैं। डीएम ने सभी को हिदायत दी कि वन भूमि हस्तांतरण के मामलों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण करें।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे, एडीएम विवेक प्रकाश, एसडीओ जुगल किशोर, ईई लोनिवि आरएस चौहान, ईई जल संस्थान एसके श्रीवास्तव के साथ ही कई अधिकारी मौजूद रहे।