केदारनाथ में ही दिया गया प्राथमिक उपचार, अचानक बिगड़ा रावल का स्वास्थ्य, तीर्थपुरोहितों ने बाबा केदार से की उनके स्वस्थ होने की कामना–
केदारनाथ (रुद्रप्रयाग): केदारनाथ के मुख्य पुजारी रावल श्री श्री श्री 1008 भीमाशंकर लिंग की बुधवार को अचानक तबियतबिगड़ गई। उन्हें केदारनाथ में ही प्राथमिक उपचार देने के बाद हेलीकॉप्टर से देहरादून भेज दिया गया है, उन्हें देहरादून के वेल मेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीर्थपुरोहितों ने रावल जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना बाबा केदार से की है। तीर्थपुरोहितों ने बताया कि बुधवार को उन्हें हल्की बैचेनी हुई, एयरलिफ्ट कर उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उनका स्वास्थ्य ठीक है। बाबा केदार से उनके जल्द स्वस्थ होने और दीर्घायु की कामना है।