नंदप्रयाग से नंदानगर की ओर जा रही थी वेग्नार कार, चालक को किया रेफर–
नंदप्रयाग(चमोली): नंदानगर-नंदप्रयाग मोटर मार्ग पर एक वेग्नार कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर नीचे नंदाकिनी नदी में जा गिरी। कार में चालक के अलावा कोई सवार नहीं था। चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर भेज दिया गया है।
पुलिस चौकी प्रभारी नंदप्रयाग पूनम खत्री ने बताया कि मंगरोली गांव के समीप नंदप्रयाग से नंदानगर की ओर जा रही वेग्नार कार अनियंत्रित होकर नंदाकिनी नदी में जा गिरी। जिसमें सवार चालक यशवंत सिंह (26) पुत्र कुंवर सिंह, कुमजुग, चमोली गंभीर घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर ले जाया गया, जहां से उसे बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया गया है।