गोविंदघाट पहुंचे 2500 तीर्थयात्री, शुक्रवार को हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होगा पहला जत्था

by | May 23, 2024 | आस्था, चमोली | 0 comments

जोशीमठ (चमोली): हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। गोविंदघाट और घांघरिया में करीब 2500 श्रद्धालु पहुंच गए हैं। शुक्रवार को गोविंदघाट से पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होगा।

श्रद्धालुओं का जत्था रात्रि प्रवास के लिए घांघरिया पहुंचेगा और 25 मई को सुबह करीब 10 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। गोविंदघाट से लेकर हेमकुुंड साहिब तक गुरुद्वारों को फूलों से सजाया गया है। तीर्थयात्रियों में यात्रा को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। कई श्रद्धालु यात्रा शुरू होने से पहले ही घांघरिया तक पहुंच गए हैं।

गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गोविंदघाट गुरुद्वारे में सबद कीर्तन और गुरुवाणी पाठ के बाद करीब 2000 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हेमकुंड साहिब के लिए रवाना किया जाएगा। तीर्थयात्रियों में यात्रा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। हेमकुंड साहिब क्षेत्र में मौसम सामान्य और खुशनुमा बना हुआ है।

error: Content is protected !!