रविग्राम में हेलीपेड मंजूर नहीं, खेल मैदान लेकर रहेंगे–

by | Aug 30, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

जोशीमठ। पैनखंडा युवा संघर्ष समिति ने रविग्राम में खेल मैदान की मांग पर क्रमिक धरना शुरु करने के सा‌थ ही जुलूस-प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति ने एलान किया है कि रविग्राम में हेलीपेड किसी भी सूरत में बनने नहीं दिया जाएगा। यहां खेल मैदान ही बनाया जाएगा। समिति ने अभी तक खेल ‌मैदान की भूमि खेल विभाग को हस्तांतरित न होने पर भी आक्रोश जताया। सोमवार को धरना स्थल पर एक सभा भी आयोजित हुई। संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार और जोशीमठ के ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार ने कहा कि क्षेत्र में खेल मैदान न होने से खेल गतिविधियां ठप हैं। जिससे छिपी प्रतिभाओं को निखरने का मौका नहीं मिल पा रहा है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी ने कहा कि रविग्राम में खेल मैदान की मांग लंबे समय से की जा रही है। लेकिन इस भूमि को उड्डयन विभाग को दे दिया गया है। लोगों के विरोध के बाद सरकार ने इस भूमि को वापस खेल विभाग को हस्तांतरित करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक भूमि हस्तांतरण नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक खेल मैदान की भूमि खेल विभाग को हस्तांतरित नहीं हो जाती आंदोलन को जारी रखा जाएगा। सोमवार को विक्रम भुजवाण, माधव सेमवाल, लीलानंद डिमरी, ललित थपलियाल, विजय भुजवाण, दिनेश भुजवाण, शिवप्रसाद सेमवाल, मनोज बिष्ट, ललित खंडूड़ी, अंकित भट्ट, रघुवीर भुजवाण, परशुराम खंडूड़ी, अरविंद सिंह, सुधीर हिंदवाल, रोहित भट्ट, प्रदीप पंवार, मोहित, दिनेश सिंह राणा, ओमप्रकाश डिमरी, अभिषेक रावत, सौरभ राणा और मुकेश नेगी धरने पर बैठे। आंदोलन को पैनखंडा क्षेत्र के युवाओं का पूरा सहयोग मिल रहा है। 

error: Content is protected !!