केदारनाथ धाम में सामने आई घटना, बाल-बाल बचे तीर्थयात्री, केदारनाथ में पिछले ग्यारह सालों में हो चुके दस हादसे–
केदारनाथ: उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा हमेशा से ही जोखिम भरी रही है। शुक्रवार को तीर्थयात्रियों को केदारनाथ जा रहा क्रिस्टल कंपनी के हेलीकॉप्टर का रुडल खराब होने से पायलेट को हेलीपेड से पहले ही एक टीले में हेलीकॉप्टर को लेंड करना पड़ा।
जिसके बाद हेलीकॉप्टर में सवार तीर्थयात्री बाल-बाल बच गए। केदारनाथ हेली सेवा में पिछले 11 सालों में 10 हादसे हो चुके हैं। शुक्रवार को केदारनाथ में मौसम सामान्य था, लेकिन हेलीकॉप्टर का अचानक रुडल खराब होने से उसकी इमरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी। तीर्थयात्रियों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकालकर केदारनाथ भेज दिया गया है।