प्रशासन से की जनप्रतिनिधियों ने पशुपालन विभाग की चिकित्सा टीम भेजने की मांग, ग्रामीणों के सामने आर्थिक संकट गहराया-5
थराली (चमोली): विकास खंड थराली के अंतर्गत रतगांव के ब्रहमताल क्षेत्र में अज्ञात बीमारी के कारण 150 से अधिक भेड़ बकरियों की मौत हो गई है। जिससे प्रभावित ग्रामीणों को भारी आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। इस संबंध में रतगांव के ग्राम प्रधान एमएस फर्स्वाण ने उपजिलाधिकारी थराली को ज्ञापन भेज कर ब्रहमताल क्षेत्र में पशुपालन विभाग की चिकित्सा टीम को भेजने की मांग की है।
ग्राम प्रधान ने कहा है कि ब्रहताल क्षेत्र रतगांव एवं आसपास के ग्रामीणों की 4 हजार से अधिक भेड़, बकरियां चुगान कर रही हैं। एक सप्ताह पूर्व अचानक इस क्षेत्र में रह रही भेड़ बकरियां मर रही हैं, कहा है कि अब तक 150 से अधिक बकरियां मर चुकी हैं, जिससे पशुपालकों में मायूसी है। उन्होंने तत्काल प्रभावित क्षेत्र में पशुपालन विभाग की टीमों को भेजने की एसडीएम से मांग की है।