मौसम: केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में हुई झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना–

by | May 30, 2024 | आस्था, चमोली, मौसम | 0 comments

बारिश के बीच दर्शनों के लिए लगी लाइन, श्रद्धालु बारिश का ले रहे मजा, बारिश के साथ हवाएं चलने से धामों में ठंड बढ़ी–

बदरीनाथ/केदारनाथ: मैदानी क्षेत्रों में सूर्यदेव आग उगल रहे हैं, वहीं केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में मौसम सुहावना बना हुआ है। बदरीनाथ धाम में सुबह से ही मौसम खराब है। दोपहर बाद धाम में झमाझम बारिश हुई, तो मौसम में ठंडक आ गई।

वि​भिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बारिश में ही बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। केदारनाथ में भी बारिश से ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ मंदिर परिसर में तीर्थयात्रियों को बारिश से बचने के लिए प्रशासन की ओर से दर्शनों की लाइन में कैनोपी लगाई गई है। जिससे तीर्थयात्री केदारना​थ के दर्शनों के साथ ही बारिश का भी मजा ले रहे हैं। दोनों धामों का मौसम बदलने से निचले क्षेत्रों में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं।

error: Content is protected !!