उत्तराखंड शासन में गृह सचिव और आईजी पुलिस रिद्धिम अग्रवाल भी पहुंचे बदरीनाथ धाम–
जोशीमठ (चमोली): फिल्म स्टार रजनीकांत और उत्तराखंड शासन में गृह सचिव और आईजी पुलिस रिद्धिम अग्रवाल ने बद्रीनाथ मन्दिर में भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए।
इस अवसर पर ज्योर्तिमठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महा पंचायत के महासचिव डॉक्टर बृजेश सती, मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यान आदि उपस्थित रहे, आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बद्रीनाथ स्थित शंकराचार्य मठ में पहुची, मठ पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। शुक्रवार को रजनीकांत बदरीनाथ धाम में ही ठहरे हैं, शनिवार को वापस लौटेंगे।