बेकाबू आग: बदरीनाथ हाईवे तक पहुंची जंगल की आग, बदरीनाथ जा रहे वाहन भी रोके–

by | Jun 2, 2024 | आगजनी, चमोली | 0 comments

वन विभाग के 40 कर्मी और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे, कई हेक्टेयर वन संपदा हुई राख, देखें वीडियो–

जोशीमठ (चमोली): कई दिनों के बाद फिर से चमोली जनपद के जंगल आग से धधकने लगे हैं। इस बार आग जोशीमठ विकास खंड के सेलंग के जंगलों में लगी है। रविवार को चीड़ के जंगल की आग बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंच गई, जिससे कुछ देर के लिए बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जा रहे तीर्थयात्रियों के वाहनों को भी रोकना पड़ा। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन के अ​धिकारियों का कहना है कि अज्ञात लोगों द्वारा जंगल को आग लगाई गई है। पहचान होने पर संबं​धित के ​खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

जोशीमठ में सेलंग के जंगल में भड़की आग-

नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत सेलंग के जंगल में रविवार सुबह बदरीनाथ हाईवे के नीचे की तरफ आग लग गई। पार्क प्रशासन के कर्मचारी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। लेकिन दोपहर करीब तीन बजे अचानक तेज हवा चलने से चीड़ के जंगल में आग तेजी से फैल गई और हाईवे के ऊपर पहुंच गई। दोनों तरफ आग लगने से हाईवे पर धुआं ही धुआं हो गया और बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब जाने व आने वाले यात्रियों के वाहनों को कुछ देर के लिए रोका गया। फायर कर्मियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।

error: Content is protected !!