बिजली लाइन पर फाल्ट ठीक करने अकेले ही गया था लाइनमैन, जब फोन नहीं मिला, तब हुई ढूंढखोज–
पीपलकोटी(चमोली): बुधवार को पीपलकोटी और चमोली के बीच बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बुधवारी को पीपलकोटी के बंड क्षेत्र और निजमुला घाटी के गांवों में बिजली सेवा ठप पड़ी थी,
दुर्गापुर के पास 11केवी की हाईटेंशन लाइन में आए फाल्ट को ठीक करने के लिए संविदा कर्मी प्रदीप कुमार पुत्र गेंदा लाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी बिरही दुर्गापुर अकेले ही गया था, लाइन पर काम करने के दौरान अचानक तारों पर बिजली का करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आने से प्रदीप की दर्दनाक मौत हो गई। जब लाइनमैन से संपर्क नहीं हुआ तो विभागीय कर्मचारी उसको तलाशने क्षेत्र में गए। प्रदीप कुमार का शव खंभे पर लटका हुआ था।