गोपेश्वर। चमोली जनपद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद प्रतिनिधि विकास जुगरान को जिला कमेटी की ओर से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बुधवार को पार्टी के पदाधिकारियों ने इसकी घोषणा की। पार्टी जिलाध्यक्ष बिरेंद्र सिंह रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने विकास जुगरान को पत्र सौंपा। विकास जुगरान वर्ष 2000 से 2006 तक एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष, 2007 से 2009 तक पार्टी प्रवक्ता और 2010 में सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। जिसे देखते हुए पार्टी की ओर से दोबारा उन्हें मुख्य प्रवक्ता का दायित्व सौंपा है। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जाताते हुए कहा कि वे पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। पार्टी की ओर से विकास जुगरान को मुख्य प्रवक्ता बनाये जाने पर पार्टी के जिला महामंत्री प्रभाकर भट्ट, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप नेगी, सूर्य पुरोहित, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप भंडारी, योगेंद्र बिष्ट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, अरविंद नेगी, प्रकाश रावत, सेवा दल के प्रदेश महामंत्री सुरेश डिमरी, हरीश भंडारी, जयवीर नेगी, प्रकाश तिवाड़ी, दिनेश सयाना ने खुशी व्यक्त करते हुए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। विकास जुगरान ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अभी से जुट जाने का आहवान किया है। जुगरान ने कहा कि मिशन 2022 के लिए पार्टी की ओर से प्रचार अभियान के लिए विशेष योजना भी तैयार की जा रही है।