एसडीआरएफ, पुलिस और डीडीआरएफ की टीम ने शवों को वाहन से बाहर निकाला, मृतक हैं स्थानीय निवासी–
कर्णप्रयाग(चमोली): बदरीनाथ हाईवे पर देवलीबगड़ में पुलिया के समीप एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। घटना बृहस्पतिवार रात की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर शुक्रवार को सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया।
पुलिस टीम, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम द्वारा वाहन के दरवाजे को तोड़कर देखा गया तो दो लोगों के शव पड़े हुए थे। परिजनों ने मृतकों की पहचान नरेंद्र पुत्र जय कृत सिंह उम्र करीब 38 साल तथा दूसरे की पहचान अरविंद पुत्र जसपाल सिंह उम्र करीब 36 साल दोनों निवासी ग्राम मासों, नंदप्रयाग के रूप में की,
उक्त दोनों रात करीब 9 बजे उक्त वाहन मैं सवार होकर लंगासू की तरफ आ रहे थे, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता किया जा रहा है, दोनों डेड बॉडी को पंचनामा की कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया है।