तीर्थयात्रियों को छोड़कर वापस आ रही थी कार, कार में नहीं था कोई अन्य सवार, पुलिस ने चालक को सुरक्षित निकाला–
उत्तरकाशी: गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही एक कार डबरानी में मोटर पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में चालक के अलावा को कोई अन्य सवार नहीं था, चालक को हल्की चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चालक को कार से बाहर निकाला।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यदि कार नदी किनारे स्थित पत्थरों पर जाकर नहीं अटकती तो, वह सीधे भागीरथी नदी में समा जाती। पुलिस के अनुसार, कार चालक तीर्थयात्रियों को गंगोत्री धाम छोड़कर वापस उत्तरकारी आ रहा था, इसी दौरान ये हादसा हो गया।