पिता हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी में इंजीनियर हैं, जबकि माता हैं गृहणी, लौकिक ने बढ़ाया जनपद का गौरव–
गोपेश्वर। चमोली जनपद के थराली विकास खंड के भटियाणा गांव के लौकिक कृष्णा जोशी ने जेईई एडवांस में ऑल इंडिया में 843 रैंक हासिल की है। थराली के भटियाणा गांव के रहने वाले 18 साल के लौकिक कृष्णा जोशी की उपलिब्ध पर परिवार के लोगों में खुशी की लहर है।
लौकिक के पिता भगवती प्रसाद जोशी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी में इंजीनियर हैं, जबकि माता स्मृति जोशी गृहणी हैं। लौकिक ने तीसरी तक की पढ़ाई गोपेश्वर स्थित कान्वेंट स्कूल में की, उसके बाद राजस्थान से आगे की पढ़ाई पूरी की है। वह इन दिनों राजस्थान के रावतभाटा से कोचिंग कर रहा है।
लौकिक की इस उपलब्धि पर उसकी नानी पूर्व प्रधानाचार्य सुशीला सेमवाल, सीपीबी पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के प्रबंध न्याशी ओमप्रकाश भट्ट, ट्रस्ट के प्रभारी विनय सेमवाल, अधिवक्ता मनोज भट्ट आदि ने खुशी व्यक्त की है। लौकिक में छोटी उम्र से ही मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की ललक थी। लौकिक का कहना है कि कड़ी मेहनत और परिश्रम कभी बेकार नहीं जाती है।