चमोली: आशीष के जुनून ने बनाया उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट–

by | Jun 9, 2024 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

नंदानगर के घिंघराण गांव निवासी आशीष के पिता भी सेना में थे कार्यरत–

नंदानगर (चमोली): चमोली जिले के नंदानगर निवासी आशीष बिष्ट सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। आशीष के जुनून, मेहनत और लगन ने उन्हें सेना में अधिकारी बना दिया।

नंदानगर के लांखी ग्राम पंचायत के घिंघराण गांव निवासी आशीष के पिता स्व. मोहन सिंह बिष्ट भी सेना में तैनात थे। 16 सितंबर 2007 को एक दुर्घटना में पिता बलिदान हो गए। लेकिन मां अनीता बिष्ट ने आशीष को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया। देहरादून में एनडीए की तैयारी के दौरान वह सेना में भर्ती हो गए।

लेकिन मन में अधिकारी का जुनून था तो पढ़ाई जारी रखी। सेना में रहकर ही आशीष ने कमीशन निकाल दिया। शनिवार को आईएमए देहरादून में ट्रेनिंग पूरी कर पासिंग आउट परेड के बाद वह सेना में अधिकारी बन गए। परेड के दौरान आशीष की मां अनीता बिष्ट भी मौजूद रही। बेटे की सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

error: Content is protected !!