दोनों धामों में मौसम बना सुहावना, उमड़ कर आ रहे श्रद्धालु, केदारनाथ में उमड़ रहा आस्था का सैलाब–
केदारनाथ/बदरीनाथ: बदरीनाथ धाम और केदारनाथ में इस बार आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। आए दिन दोनों धामों में 15 से 20 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अभी तक दोनों धामों में साढ़े बारह लाख श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचे हैं। केदारनाथ और बदरीनाथ में मौसम सुहावना बना हुआ है। रविवार को दोनों धामों में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने आंकड़ो के हवाले से बताया कि रविवार दिन तक तक 12.50 लाख( साढे़ बारह लाख) तीर्थ यात्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ दर्शन हेतु पहुंच गये है जिनमें से 4.80 लाख (चार लाख अस्सी हजार) श्री बदरीनाथ एवं 7.60 लाख (सात लाख साठ हजार) से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं।