बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों में सफर कर रहे लोगों का किया चालान, विभिन्न जगहों पर चल रही वाहनाें की चेकिंग–
जोशीमठ/गोपेश्वर: चारधाम यात्रा के चलते इन दिनों चमोली पुलिस द्वारा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक पुलिस की ओर से 71 वाहनों के चालान किए गए, जिनसे 42000 का संयोजन शुल्क वसूला गया। जोशीमठ के प्रवेश द्वार पर कोतवाली पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग की जा रही है। दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं।
पुलिस ने रविवार को हाईवे के विभिन्न जगह पर वाहनों की चेकिंग की। दोपहिया वाहन में बिना हेलमेट चलाने, ओवर लोडिंग, सीट बेल्ट न लगाने, ओवर स्पीड आदि के तहत चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही पुलिस ने यात्रियों से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की।