चमोली। मां नंदा को विदा करने के लिए जब थराली विधायक मुन्नी देवी कुरुड़ नंदा धाम में पहुंची तो मंदिर समिति के लोगों ने विधायक को खरी-खरी सुनाई। मंदिर समिति के लोगों ने लोकजात को लेकर प्रशासन की ओर से दिखाई गई उदासीनता पर नाराजगी जताई। कुरुड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष मंसाराम गौड़ ने कहा कि मां नंदा जिन रास्तों से गुजरेगी, वे रास्ते आपदा से क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं। इन्हीं टूटे फूटे रास्तों से मां नंदा कैलाश विदा होगी। लोकजात यात्रा शुरू होने से पहले मंदिर समिति के लोग जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगने गए, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। आस्था और विश्वास के साथ मंदिर समिति और माता के भक्तगण लोकजात यात्रा को भव्य रुप से आयोजित करेंगे, लेकिन सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों से जनता क्षुब्ध है। जिन रास्तों से माता को गुजरना है, वह बहुत खस्ता हाल में हैं। जगह-जगह झाड़ियां बनी हुई हैं, जिसके चलते डोलियों को ले जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। उन्होंने विधायक को कहा कि उनकी सरकार को पांच साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन उन्होंने कभी क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया। जिससे भक्त मायूस और क्षुब्ध हैं। विधायक ने मंदिर समिति को भरोसा दिलाया कि लोकजात यात्रा को पूरा सहयोग किया जाएगा।