हिदायत देकर छोड़ा, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में की जा रही शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई–
जोशीमठ (चमोली): पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर चमोली पुलिस सार्वजनिक स्थानों, हाईवे किनारे शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला जोशीमठ क्षेत्र का है, यहां पुलिस ने बदरीनाथ हाईवे किनारे शराब पी रहे चार युवकों को पकड़ लिया।
चारों युवकों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। चारधाम यात्रा को देखते हुए पुलिस हाईवे पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है, इसी के तहत जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर शाम को हाईव पर अभियान चलाकर चार स्थानीय युवकों को शराब पीते पकड़ लिया, पुलिस चारों युवकों को कोतवाली लेकर आई, चारों का चालान कर जुर्माना वसूला और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की हिदायत भी दी है,
नाम पता अभियुक्त गण –
1-पंकज कुमार पुत्र श्री कुंवर लाल निवासी ग्राम कमद कोतवाली जोशीमठ जनपद चमोली उम्र करीब 27वर्ष।
2-अजय कुमार पुत्र श्री बुद्धी लाल निवासी उपरोक्त उम्र 27वर्ष।
3-कमलेश पुत्र श्री दरबानी लाल निवासी उपरोक्त उम्र 35 वर्ष।
4-संदीप पुत्र श्याम लाल निवासी उपरोक्त उम्र 25वर्ष।