बदरीनाथ विधानसभा से इस भाजपा नेता को मिला टिकट

by | Jun 13, 2024 | चमोली | 0 comments

चमोली: बद्रीनाथ सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने बद्रीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी घोषित किया हैं।बता दें कि आज गुरुवार को ग्वीलो स्थित चमोली के ज़िला भाजपा कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी,जिसमें भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, भाजपा के जिला प्रभारी विजय कपरूवाण,सहित भाजपा के कई बड़े नेता पहुँचे थे,जहाँ बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच राजेंद्र भंडारी के नाम पर सहमति बनने के बाद राजेंद्र भंडारी को देर रात बद्रीनाथ विधानसभा में उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया गया हैं।वही उपचुनाव की दृष्टि से कल गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की भी चमोली दौरे की सूचना हैं।

भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री और जनपद की सबसे बड़ी नगरपालिका से दो बार पार्षद रहें नवल भट्ट लगातार भंडारी का विरोध करते रहें हैं, बीते दिनों भंडारी के भाजपा में शामिल होंने पर उन्होंने बीच लोकसभा चुनावों के दौरान कर्णप्रयाग विधानसभा प्रभारी का दायित्व छोड़ दिया था, आज फिर भंडारी का टिकट फाइनल होने पर उन्होंने सोसल मीडिया पर खुली बगावत शुरू कर दी हैं

राजेंद्र भंडारी का भाजपा से टिकट फाइनल होने के बाद उपचुनाव में टिकट की आस पाले कई भाजपा नेताओं का पत्ता कट गया हैं, कुछ दिन पूर्व सोसल मीडिया पर पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता गजेंद्र रावत का नाम भी खूब चर्चाओं में था, लेकिन आज भंडारी का टिकट फाइनल होने के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया हैं।

error: Content is protected !!