बदरीनाथ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में गंभीर घायलों के उपचार के लिए खुद ही पहुंच गए डीएम डॉ. सौरभ गहरवार–
रुद्रप्रयाग: देवभूमि उत्तराखंड में धार्मिक और पर्यटन स्थल बेसुमार हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। शनिवार को बदरीनाथ हाईवे पर हुई वाहन दुर्घटना में अकाल मौत का शिकार हुए पर्यटकों का वाहन अलकनंदा में समा गया।
शासन- प्रशासन द्वारा हादसे में घायल लोगों को रेस्क्यू करने के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है। हादसे में गंभीर रूप से घायल 07 लोगों को हेली से रेस्क्यू कर एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है, जिसमें से 06 को गुलाब राय मैदान से हेली के माध्यम से रवाना कर दिया है। वहीं जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार खुद घायलों की देखभाल एवं प्राथमिक उपचार का ध्यान रख रहे हैं।