एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी ने की बदरीनाथ और हरिद्वार सीट पर नामों की घोषणा, प्रचार अभियान हुआ तेज–
गोपेश्वर। बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रसार अभियान तेज कर लिया है। भाजपा की ओर से पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि कांग्रेस की ओर से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला को प्रत्याशी बनाया गया है।
एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी ने इसकी घोषणा की है। हरिद्वार सीट पर काजी निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया गया है। दोनोें दलों के उम्मीदवारों की घोषणा होते ही बदरीनाथ विधानसभा में चुनाव प्रचार तेज हो गया है।

भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस प्रत्याशी पोखरी विकास खंड के निवासी हैं। लखपत बुटोला लंबे समय से कांग्रेस प्रदेश संगठन में कई महत्पपूर्व पदों पर रह चुके हैं और चमोली में जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं।