नगरीय क्षेत्रों से लेकर गांवों की पगडंडियां नाप रहे नवल खाली, ग्रामीणों के बीच कर रहे जनसंपर्क–
चमोली: बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार अभियान ने तेजी पकड़ ली है, निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली के समर्थन में उमड़ रही भीड़ से मुकाबला त्रिकोणीय बनता जा रहा है, निर्दलीय नवल खाली शहरी क्षेत्रों से लेकर गांवों की पगडंडी नापकर जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने निजमुला घाटी के गांवों का दौरा किया। पाणा, ईरानी, झींझी, पगना, दुर्मी, निजमुला, सैंजी, ब्यारा, गौणा, गाड़ी गांवों में जन संपर्क के दौरान नवल खाली ने कहा कि ये सिर्फ चुनाव नहीं है, ये बद्रीनाथ की जनता का भाजपा कांग्रेस के खिलाफ एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने जनता को अपना गुलाम समझ लिया है, जो दलबदल करके जनता पर अनावश्यक चुनाव थोप रहे हैं।

नवल खाली ने कहा कि इन पार्टियों को सबक सिखाने का एक ही तरीका है कि जनता इस बार अपने निर्दलीय प्रत्याशी को जितवाए ताकि केंद्र तक के नेता हिल जाएं और उनको जनता की ताकत का अंदाजा हो जाय। उन्होंने कहा कि वैसे भी भाजपा कांग्रेस के जीतने हारने से सरकार तो बदलनी नहीं है, ऐसे में निर्दलीय के पक्ष में जनता को इसबार अपनी ताकत दिखानी पड़ेगी। नवल खाली ने कहा कि उन्हें दशोली, जोशीमठ और पोखरी की जनता का आपार समर्थन मिल रहा है, जनता इस बार परिवर्तन का मन बना चुकी है। कहा कि इस बार जनता निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर पूरे देश में नजीर पेश करेगी।