चमोली: बस और बोलेरो वाहन की हुई जबरदस्त ​भिडंत, दोनों चालकों के हाथ फ्रैक्चर–

by | Jun 29, 2024 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

रुद्रप्रयाग निवासी बोलेरो चालक व बस चालक को जिला अस्पताल में किया भर्ती, कुछ देर तक यातायात भी रुका–

जोशीमठ: कोतवाली जोशीमठ के अंतर्गत मारवाड़ी पुलिस चौकी और​विष्णुप्रयाग के बीच एक बोलेरो वाहन और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वाहनों की टक्कर से बदरीनाथ हाईवे पर कुछ देर के लिए वाहनों का जाम भी लगा रहा।

बाद में पुलिस कर्मियों ने दोनों वाहनों को सड़क से किनारे करवाकर यातायात को सामान्य किया। इस दुर्घटना में बोलेरो वाहन चालक उत्तम कुमार पुत्र कुंदन लाल, निवासी रुद्रप्रयाग घायल हुए हैं, जबकि बस चालक मेघ सिंह पुत्र नारायण सिंह, निवासी लंबगांव, टिहरी गढ़वाल का हाथ फ्रैक्चर हुआ है।

बोलेरो में सवार राजो देवी पत्नी राजेंद्र पंत, निवासी खेकड़ा, बागपत, यश कौ​शिक पुत्र मनोज कौ​शिक, सुरेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह और मोहित पुत्र राजकुमार, निवासी सभी बागपत चोटिल हुए हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया है। दोनों चालकों के हाथ में फ्रैक्चर है, उनको जिला अस्पताल गोपेश्वर रेफर किया गया है।

error: Content is protected !!