हादसा: कार अनियंत्रित होकर 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरी, चालक समेत छह घायल–

by | Jul 4, 2024 | चमोली | 0 comments

चालक को नींद की झपकी आने को बताया जा रहा है हादसे का कारण, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती–

मसूरी: बृहस्पतिवार को देहरादून-मसूरी सड़क पर सुबह करीब पांच बजे एक का​र भट्टा गांव के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें चालक समेत सवार घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुंचे, कार करीब 30 मीटर खाई में पेड़ों से अटक गई, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई।

घटना में छह लोग घायल हुए हैं। जिनमें चालक दिलीप सिंह, कार स्वामी भवानी सिंह रावत, गिरीश सिंह, मोना, सपना और मीना शामिल हैं। पुलिस टीम ने घायलों को खाई से रेस्क्यू कर 108 सेवा वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचा। पुलिस पूछताछ में हादसे का कारण चालकर को नींद की झपकी आना बताया गया है। मामले में जांच भी शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!