केदारनाथ जाने वाले वाहनों का रूट बदला, केदारघाटी के गांवों को जाने वाले वाहनों के लिए भी सुरंग से आवाजाही की बंद–
रुद्रप्रयाग: ऋशिकेश-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग में स्थित पुरानी सुरंग के बाहरी पहाड़ी पर भूस्खलन होने से यातायात पूरी तरह से ठप पड़ गया है। श्रीनगर की ओर से आने वाले वाहनों को बाईपास मार्ग से होते हुए केदारनाथ की ओर भेजा जा रहा है। जबकि केदारनाथ की ओर से आने वाले वाहनों की आवाजाही भी बाईपास मार्ग से करवाई जा रही है।
रुद्रप्रयाग संगम के समीप केदारनाथ और केदारघाटी के गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर पुरानी सुरंग है। इसी सुरंग के बाहरी तरफ शुक्रवार को सुबह सुबह भूस्खलन हुआ। गनीमत यह रही कि जिस वक्त सुरंग से मलबा गिरा, तब यहां कोई वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी।
देर रात्रि से हो रही बारिश के कारण संगम बाजार की तरफ सुरंग के ऊपरी वाले हिस्से से मलबा और पत्थर गिरे हैं, जिस कारण यातायात बाधित हो गया है। भले ही यात्री वाहनों को बाईपास से भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि अंग्रेजों के समय इस सुरंग का निर्माण हुआ था, तब से इसी सुरंग से होते हुए वाहनों की आवाजाही होती थी, कुछ समय पहले इस सुरंग पर सुधारीकरण कार्य भी हुआ था, लेकिन अब भूस्खलन सुरंग के बाहरी हिस्से में हो रहा है।