जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पांचों शवों के पहुंचने पर गमगीन हुआ माहौल, हर किसी की आंखें हुई नम–
देहरादून: जम्मू-कश्मीर के कठुवा में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान भी बलिदान हो गए। पांचों जवानों के पार्थिक शव जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाए गए हैं। बलिदानियों के पार्थिव शरीर को देख हर किसी की आंखें नम हो गई।
रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी रायफलमेन आदर्श नेगी, लैंसडॉन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायब विनोद भंडारी और रिखणीखाल निवासी रायफलमैन अनुज नेगी का बलिदान हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बलिदानियों के पार्थिव शरीर को सलामी दी। उन्होंने कहा कि यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीढ़ा का समय है, हमने अपना भाई और बेटा खोया है।
बलिदानियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, उत्तराखंड सैन्य भूमि है, हमारे रणबांकुरों ने मां भारती की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। अपराह्लन में एयरपोर्ट पर पांचों बलिदानियों के पार्थिव शरीर पहुंचे। यरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑन भी दिया गया। इस मौके पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक बृजभूषण गैरोला, डीएम, एसएसपी व सेना के अधिकारी मौजूद रहे।